IND vs NZ Final: भारत तीसरी बार बना 'चैंपियनों का चैंपियन', दुबई में तिरंगा लहराकर न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब चुकता...

Champions Trophy 2025 Final : भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने 12 साल बाद इस ट्रॉफी पर दोबारा कब्जा जमाया और दुबई में तिरंगा लहराते हुए लगातार दूसरे साल कोई ICC ट्रॉफी जीती। इससे पहले भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया था। इस जीत में रोहित शर्मा की 76 रनों की पारी, श्रेयस अय्यर के 48 रन और अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या की 18 रन की तेजतर्रार पारी ने अहम भूमिका निभाई।
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒!!!! 🏆💙
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
𝗬𝗘𝗦!! 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 𝗥𝗘𝗜𝗚𝗡 𝗦𝗨𝗣𝗥𝗘𝗠𝗘 𝗢𝗡𝗖𝗘 𝗔𝗚𝗔𝗜𝗡! 🇮🇳🔥
The Men in Blue have conquered the Champions Trophy for the third time in history! 🎉
𝗚𝗹𝗼𝗿𝘆, 𝗽𝗿𝗶𝗱𝗲, 𝗮𝗻𝗱 𝗮 𝗯𝗶𝗹𝗹𝗶𝗼𝗻 𝗱𝗿𝗲𝗮𝗺𝘀 𝗳𝘂𝗹𝗳𝗶𝗹𝗹𝗲𝗱! ✨… pic.twitter.com/4n4V0RYFBg
भारत ने तीसरी बार रचा इतिहास
भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। अब वह इस ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश बन गया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी 2 बार यह खिताब जीता है, लेकिन भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा करने के बाद, 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में इसे अपने नाम किया था। अब 2025 में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने एक बार फिर चैंपियनों का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
Captain @ImRo45 leading from the front!
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
He is adjudged Player of the Match for his match winning knock of 76 runs as #TeamIndia win the Champions Trophy 👏👏 pic.twitter.com/QCICyAfkIs
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, सभी खिलाड़ियों ने दिखाया दम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए, जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर 53 रनों की आक्रामक पारी खेली। खास तौर पर आखिरी 10 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 79 रन बटोरकर भारत को मुश्किल में डाल दिया था।
252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 105 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें गिल ने 31 रन और रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, गिल और विराट कोहली के जल्दी आउट होने से टीम दबाव में आ गई थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाकर स्थिति संभाली। अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या की 18 रनों की छोटी लेकिन अहम पारी और केएल राहुल के 34 रनों के योगदान ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
25 साल बाद हिसाब चुकता
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला चुकता कर लिया। साल 2000 में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था, जहां सौरव गांगुली की 117 रनों की शतकीय पारी भी काम नहीं आई थी। वहीं क्रिस केर्न्स की नाबाद 102 रन की पारी ने भारत से जीत छीन ली थी। इस बार दुबई में भले ही कोई शतक नहीं लगा, लेकिन रवींद्र जडेजा के विनिंग चौके ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
Live Updates
- 9 March 2025 5:46 PM IST
Yuzvendra Chahal in the stands! 🇮🇳 🏟️
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
He attends the India vs New Zealand final in Dubai to cheer for the Men in Blue! 💙🤩#YuzvendraChahal #INDvNZ #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/FWUYOrvmqd - 9 March 2025 5:45 PM IST
न्यूजीलैंड को लगा छठा झटका
46वें ओवर में न्यूजीलैंड का छठा विकेट 211 के कुल स्कोर पर गिरा। डेरिल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
- 9 March 2025 5:11 PM IST
ग्लेन फिलिप्स हुए बोल्ड
न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की महत्वपूर्ण साझेदारी टूट गई है। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फिलिप्स को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। फिलिप्स ने 52 गेंदों में 34 रन बनाए थे। इस तरह न्यूजीलैंड ने 38वें ओवर में 165 रनों के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया, जिससे टीम दबाव में आ गई है।
- 9 March 2025 4:17 PM IST
न्यूजीलैंड को चौथा झटका, रवींद्र जडेजा ने टॉम लाथम को पवेलियन भेजा
24वें ओवर में न्यूजीलैंड को 108 के कुल स्कोर पर चौथा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने टॉम लाथम को LBW आउट कर पवेलियन भेजा। लाथम ने 30 गेंदों पर 14 रन बनाए। इस विकेट से भारतीय टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत की है और न्यूजीलैंड पर दबाव बढ़ा दिया है।
- 9 March 2025 4:07 PM IST
न्यूजीलैंड का पलटवार जारी, स्कोर 100 के पार
21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल 37 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि टॉम लाथम ने 23 गेंदों में 13 रन जोड़े हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 52 गेंदों पर 27 रनों की धीमी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी चल रही है, जिससे टीम को संभलने का मौका मिला है।
- 9 March 2025 3:37 PM IST
𝑲𝒖𝒍𝒅𝒆𝒆𝒑 𝒀𝒂𝒅𝒂𝒗 𝒊𝒔 𝒐𝒏 𝒇𝒊𝒓𝒆! 🔥☝️
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
The dangerous Kane Williamson departs for just 11 in the big final! ⚡💥
Team India is right on top in Dubai! 🇮🇳🤌
🇳🇿 - 75/3 (12.2)#KaneWilliamson #KuldeepYadav #INDvNZ #ODIs #Sportskeeda pic.twitter.com/9GJrJ0Apc6 - 9 March 2025 3:36 PM IST
न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका
न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में कुल 75 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा जब कुलदीप यादव ने कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन भेजा। विलियमसन 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। कीवी टीम ने सिर्फ 18 रनों के भीतर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए, जिससे भारत ने मैच में जोरदार वापसी की।
- 9 March 2025 3:28 PM IST
कुलदीप ने किया रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड
11वें ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने दिखाया जलवा, रचिन रवींद्र 29 गेंदों में 37 रन बनाकर हुए बोल्ड, 69 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका।
- 9 March 2025 3:19 PM IST
वरुण चक्रवर्ती
Varun Chakravarthy draws first blood! 🎯🔥
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
That’s plumb in front, and the mystery spinner dismisses Will Young for 15(23)! 💥
A much-needed breakthrough for India! 🇮🇳✨
🇳🇿 - 57/1 (7.5)#WillYoung #VarunChakravarthy #INDvNZ #ODIs #Sportskeeda pic.twitter.com/90Qxj3huuv - 9 March 2025 3:18 PM IST
वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को दिया पहला झटका
कीवी टीम को पहला झटका 8वें ओवर में 57 के स्कोर पर लगा जब वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को LBW आउट कर पवेलियन भेजा। यंग ने 23 गेंदों में 15 रन बनाए, लेकिन चक्रवर्ती की सटीक गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सके।