बारिश के चलते वैष्णो देवी में बढ़ी ठंड
X
*File Photo
जम्मू । वैष्णो देवी धाम में बुधवार को हुई बारिश से भवन में ठंड बढ़ गई है। भवन और मार्ग पर ठंडी हवाओं का सिलसिला अभी भी जारी है। कल शाम से ही त्रिकुटा की पहाड़ियों में बसे वैष्णो देवी धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
श्रद्धालु गर्म कपड़े पहनकर यात्रा कर रहे हैं। बुधवार शाम तक करीब 13 हजार श्रद्धालु भवन तक पहुंचे थे। वहीं भवन पर पहुंचे श्रद्धालु कंबलों के स्टोर के बाहर लम्बी लाइनों में देखे गए। गौरतलब है कि गर्मियों में भी वैष्णो देवी में ठीक-ठाक ठंड रहती है जबकि सर्दियों में बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड ज्यादा बढ़ जाती है।
अन्य ख़बरे....
स्लीपर कोचों में एमएसटी धारकों का कब्जा
आगे भी सर्जिकल स्ट्राइक करने से नहीं हिचकिचाएगी सेना: बिपिन रावत
****
Next Story