पत्र लेखक व नागरिक पत्रकारिता सम्मान समारोह आठ को

ग्वालियर, न.सं.। मामा माणिकचन्द वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास, ग्वालियर द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवं चिंतक स्व. माणिकचन्द वाजपेयी जी की स्मृति में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला पत्र लेखक एवं नागरिक पत्रकारिता सम्मान समारोह तथा ‘आज की आवश्यकता नागरिक पत्रकारिता’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन आठ जनवरी रविवार को अपरान्ह दो बजे से विवेकानंद सभागार, द्वितीय तल, राष्ट्रोत्थान न्यास भवन, माधव महाविद्यालय के सामने, नई सडक़ पर आयोजित किया जाएगा।
न्यास द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं चिंतक गिरीश उपाध्याय होंगे, जबकि अध्यक्षता जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त संचालक डी.डी. शाक्यवार करेंगे। न्यास के पदाधिकारियों ने शहर के सभी पत्र लेखकों, पत्रकारों एवं प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
****
अन्य खबरे....
चंबल के बीहड़ों को बनाया जाएगा उपयोगी : कृषि मंत्री
अधिकारियों की लापरवाही से लटके प्रस्ताव: भदौरिया
