Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में 31 नक्सली, दो जवान शहीद और दो हुए घायल
12 Maoists Killed in Bijapur Naxalite Encounter : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में 9 फरवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और बस्तर फाइटर्स के जवान शामिल हैं। मुठभेड़ में अब तक दो जवान शहीद हो गए हैं और चार घायल हुए हैं। घायल जवानों को उपचार के लिए लाया गया है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
अब तक की जानकारी के अनुसार, करीब 31 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग जारी है और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। नक्सलियों के शव और कुछ ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह ऑपरेशन इलाके में नक्सल गतिविधियों का खात्मा करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। बता दें कि, इससे पहले 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी।
मुठभेड़ के दौरान नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे, तभी सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने उन्हें घेर लिया। नक्सलियों ने मौके पर पुलिस फोर्स को देख कर फायरिंग शुरू कर दी, और इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस ऑपरेशन में जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कैंप से 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।
पहले भी हुई थी अबूझमाड़ में मुठभेड़
बीजापुर से पहले छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ की सीमा पर मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में भी दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हो रही थी, और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेर लिया था। यह ऑपरेशन फरसेगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के खात्मे के लिए किया जा रहा है, जो नक्सलियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेरने और उन्हें नष्ट करने के लिए रणनीति बनाई है।