चैत्र नवरात्रि विशेष: राजस्थान में स्थित है चमत्कारी देवी मंदिर, जहां मुगल आक्रांता औरंगज़ेब ने भी झुकाया था शीश

Update: 2025-04-04 03:40 GMT
Chaitra Navratri 2025

Chaitra Navratri 2025

  • whatsapp icon

इन दिनों चैत्र नवरात्रि चल रही है। इसमें कई मंदिरों और उनके चमत्कारों की चर्चा होती है। भारत में कई ऐसे मंदिर है जिनके चमत्कारों को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही मंदिर राजस्थान की राजधानी जयपुर से क़रीब 110 किलोमीटर दूर सीकर जिले में स्थित है। जहां नवरात्रि के 9 दिनों तक विश्व प्रसिध्द लख्मी मेला लखता है। इस नौ दिवसीय मेले में देशभर से लाखों श्रध्दालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह मंदिर अपने चमत्कार के लिए जाना जाता है।

औरंगज़ेब ने किया था आक्रामण

सीकर के जीाण माता मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर को तोड़ने मुगल बादशाह औरंगजेब ने अपनी सेना को भेजा था। तब यहां उपस्थित भक्तों ने तो इसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसके बाद मुगल सेना पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे घबराकर औरंगज़ेब की सेना भाग गई।

इस घटना के बाद मुगल बादशाह ख़ुद जीण मंदिर में आया और क्षमा याचना मांगते हुए मां जीण भवानी को चांदी का छत्र भेंट किया। साथ में दिल्ली से अखंड ज्योति को जलाने के लिए सवा मन तेल भेजा।

भाई - बहन के रिश्ते की पहचान है मंदिर

एक अन्य मान्यता के अनुसार चुरू जिले के घांघू गांव के चौहान राजघराने में जीण नामक कन्या का जन्म हुआ। किसी कारण से वो कन्या अरावली पर्वत श्रृंखला की पहाड़ियों में चली गई। उसके पीछे - पीछे उसका भाई हर्ष भी पहुंचा और घर वापस चलने को कहा। लेकिन जीण वहीं, बैठकर तपस्या में लीन हो गई। इसके बाद हर्ष भी कुछ दूर जाकर तपस्या करने लगा। यही कारण है कि जीण माता मंदिर  से 17 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में हर्षनाथ मंदिर स्थित है।

शराब और बली दोनों प्रतिबंधित

सीकर के जीण माता मंदिर में पहले पशु बलि और शराब चढ़ाने की परंपरा थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। कहते हैं कि इस मंदिर में शीश झुकाने से सारी मनोकामनाएँ पूर्ण हो जाती हैं। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में आने मात्र से ही अनेक रोग ठीक हो जाते हैं।

Tags:    

Similar News