MP NEWS: इंदौर में 5 साल की बच्ची से रेप, अर्धनग्न कर थाने में पीटते हुए पहुंचे परिजन

Update: 2025-01-28 09:33 GMT

Minor Girl Raped

Five Year old Girl Raped in Indore : मध्यप्रदेश। इंदौर में पांच साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। बच्ची से रेप करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति है। बच्ची के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग होने पर रेप की बात सामने आई। इसके बाद गुस्साए परिजन आरोपी को अर्धनग्न कर पीटते हुए थाने लेकर पहुंचे।

यह मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। पांच साल की मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले किराएदार ने रेप किया। मामले का खुलासा हुआ तो परिजनों ने आरोपी अर्धनग्न कर उसका जुलूस निकाला। इसके बाद उससे पीटते हुए थाने लेकर पहुंचे। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को अर्धनग्न कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि, बच्ची दर्द से कराह रही थी। जब वह स्कूल पहुंची तो टीचर ने उससे दर्द के बारे में पूछा। इसके बाद जब बाथरूम में जाकर बच्ची को चेक किया गया तो प्राइवेट पार्ट से ब्लड आने की बात सामने आई। इसके बाद इसकी सूचना टीचर ने बच्ची के परिजनों को दी।

पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का है इस कारण पुलिस बारीकी से इस मामले की जाँच कर रही है।


Tags:    

Similar News