उपराष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गाँधी 18 जुलाई को भरेंगे नामांकन

Update: 2017-07-17 00:00 GMT


नई दिल्ली।
उपराष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मंगलवार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है।

जानकारी मिली है कि गोपालकृष्ण गांधी के साथ वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य शीर्ष विपक्षी नेता भी उस दौरान रहेंगे। जदयू समेत 18 गैर राजग दलों ने गांधी की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। सूत्रों ने बताया कि पहले नामांकन पत्र कल दाखिल करने की योजना थी लेकिन 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर इसे एक दिन के लिये टाल दिया गया। उनके नाम को इससे पहले 11 जुलाई को 18 विपक्षी पार्टियों की बैठक में सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई थी। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की थी। इसमें जद यू ने भी हिस्सा लिया था। गोपालकृष्ण गांधी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद औपचारिक तौर पर अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव पांच अगस्त को होना है।

***

और पढ़े....

पुंछ के बालाकोट में फिर पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, जवाबी कार्रवाई में 4 पाक सैनिक ढेर

राष्ट्रपति चुनाव : कोविंद की जीत के लिए उनके पैत्रक गांव में अनुष्ठान शुरू

65 वर्षीय अमरनाथ तीर्थयात्री की बालटाल बैस कैम्प में मौत

50 हजार रुपये की चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Similar News