लखनऊ। उप्र की 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयुक्त के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 38.12 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा संभल में 42.97% और सबसे कम फिरोजाबाद में 34.93 % वोटिंग हुई।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार,संभल- 42.97 प्रतिशत, हाथरस- 37.73 प्रतिशत, आगरा- 36.89 प्रतिशत, फतेहपुर सिकरी- 39.09 प्रतिशत, फिरोजाबाद- 40.06 प्रतिशत, मैनपुरी- 38.32 प्रतिशत, एटा- 39.87 प्रतिशत, बदायूं- 34.97 प्रतिशत, आंवला- 36.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन 10 सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच देखने को मिल रहा है।