Naresh Meena: गिरफ्तारी देने पहुंचे नरेश मीणा, एसडीएम पर लगाए आरोप, कहा - फर्जी वोटिंग करा रहे थे अधिकारी

Update: 2024-11-14 04:24 GMT

गिरफ्तारी देने पहुंचे नरेश मीणा, एसडीएम पर लगाए आरोप

Naresh Meena : राजस्थान। नरेश मीणा गुरुवार को पुलिस थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं। एसडीएम पर आरोप लगाते हुए नरेश मीणा ने कहा कि, अधिकारी फर्जी वटिंग करा रहे थे। इसीलिए विवाद हुआ। नरेश मीणा ने यह आरोप भी लगाया कि, पुलिस ने उनपर मिर्ची बम से हमला किया था। मीडिया से बात करते हुए नरेश मीणा ने यह भी कहा कि, उनकी मांग है कि, कलेक्टर, एसडीएम और एसपी को हटाया जाए।

नरेश मीणा ने यह भी कहा कि, एसडीएम अमित कुमार चौधरी ने वोटिंग का बहिष्कार कर रहे गांव वालों पर मतदान के लिए दबाव डाला था। उन्होंने यह भी कहा कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, उनके पति और एक टीचर पर एसडीएम ने मतदान के लिए दबाव डाला था। नरेश मीणा ने यह आरोप लगाया कि, मतदान न करने पर सस्पेंड करने की धमकी दी गई थी। पुलिस के वाहन पर आग लगाने के आरोप में नरेश मीणा ने कहा कि, गाड़ियों में आग भी पुलिस ने ही लगवाई थी।

टोंक जिले की देवली - उनरिया सीट से कांग्रेस से निकाले गए नेता नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लिए जाने के बाद नरेश मीणा के समर्थक उग्र हो गए थे।

दरअसल, नरेश मीणा का आरोप था कि, ईवीएम मशीन पर उनका चुनाव चिन्ह सही से दिखाई नहीं दे रहा है। इसके बाद एसडीएम और नरेश मीणा के बीच बहस हुई। नरेश मीणा धरने पर बैठ गए और कलेक्टर से मामले में हस्क्षेप करने से मांग करने लगे। इसी गरमागरमी में नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Tags:    

Similar News