CG GST Raid: CM साय और राज्य मंत्री के नाम पर दी GST अधिकारी को धमकी, बिजनेसमैन के खिलाफ शुरू कार्रवाई

Update: 2024-12-07 06:53 GMT

Chhattisgarh GST Riad : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का नाम लेकर जीएसटी टैक्स इंस्पेक्टर को धमकाने वाले दो बिजनेसमैन के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। जीएसटी अधिकाई को धमकी देने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएम साय ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार, महेश कॉलोनी गुढ़ियारी स्थित योगेश कमर्शियल के मुनीश कुमार शाह और दलदलसिवनी स्थित जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन के राहुल शर्मा के ठिकानों पर शुक्रवार को जीएसटी अधिकारियों ने छापेमार की। इसके अलावा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

दरअसल, राज्य जीएसटी की ओर से इन दिनों बोगस फर्मों, संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए रिस्ट पैरामीटर के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। राज्य जीएसटी की कर निरीक्षक रितु सोनकर और होमेश वर्मा भौतिक सत्यापन के लिए इनके प्रतिष्ठान पहुंचे थे। इन पर आरोप है कि, इस कार्रवाई के दौरान दोनों व्यापारियों ने दुर्व्यवहार किया और साथ ही मुख्यमंत्री और राज्य मंत्री के नाम पर धमकी भी दी है। इसका आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

ओपी चौधरी को बुलाऊं क्या...

सोशल मीडिया पर वायरल हुए आडियो में महिला जीएसटी अफसर को एक कारोबारी कह रहा है कि विष्णु देव से मेरे बारे में पूछ लेना, ओपी चौधरी को बुलाऊं क्या...? आडियो में कारोबारियों ने जीएसटी निरीक्षकों को मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का नाम लेते हुए धमकी दी जिसके कारण सरकारी काम में बाधा हुई।

राज्य जीएसटी ने व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जाकर पड़ताल की तो पता चला कि व्यापारियों ने कर चोरी और जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं किया है। इसके बाद विभाग ने दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर जांच जब्ती की कार्यवाही की।

केंद्रीय जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को टैक्स चोरी के संदेह में शंकर नगर स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स के ठिकाने पर दबिश दी। जीएसटी अफसरों की टीम कंपनी के लेनदेन के साथ ही अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि इस कंपनी का कार्यालय करीब दो माह पहले ही खुला है। जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी करने वाले किसी भी कारोबारी समूह को बख्शा नहीं जाएगा। कई कंपनियों को नोटिस भी दिया जा रहा है।


Tags:    

Similar News