Bihar CHO Exam Postponed: बिहार सीएचओ परीक्षा स्थगित, पेपर लीक की अटकलों के बीच लिया फैसला

Update: 2024-12-02 08:49 GMT

Bihar CHO Exam Postponed

Bihar CHO Exam Postponed : पटना। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) 2024 भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि, पेपर लीक होने की अटकलों के बीच समिति ने यह फैसला लिया है। समिति द्वारा जल्द ही नई तारिख का ऐलान किया जायेगा। बता दें कि, चार हजार पांच सौ खाली पदों को भरने के लिए 1 से 3 दिसंबर तक परीक्षा होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटना पुलिस को कई परीक्षा सेंटर पर पेपर लीक होने की शिकायत मिली थी। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रविवार को जिले के उन 12 सेंटर्स पर छापेमारी की थी जहां यह परीक्षा आयोजित होनी थी।

ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर जांच के दौरान, यह पाया गया कि प्रॉक्सी सर्वर, रिमोट व्यूइंग एप्लिकेशन और सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके पेपर स्लॉव किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने लगभग 37 लोगों को हिरासत में लेकर सेंटर्स को सील कर दिया। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और परीक्षा केंद्रों से जब्त कई वस्तुओं और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

बता दें कि इस परीक्षा के पहले कुछ संबंधित ऑडियो और वॉट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर जांच करने की बात कही थी।

इस पर पटना पुलिस ने सेंटर्स पर छापेमारी की और फिर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होनी थी। फिलहाल उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी तरह की लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।



Tags:    

Similar News