बिहार में 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे... चेक करें रिजल्ट

Update: 2023-03-31 13:21 GMT

पटना।  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है।  इस साल टॉप-10 में कुल 69 विद्यार्थी शामिल हैं। जिसमें 33 लड़कियां और 36 लड़के है।  प्रदेश में कुल 79 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है। उन्हें 97.8 फीसदी (489) अंक मिले हैं। मो. रूम्मान अशरफ इस्लामिया हाई स्कूल के छात्र हैं। दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। इन्हें 97.2 फीसदी (486) अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर नालंदा की संजु कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहीं । परीक्षा में कुल 04 लाख 73 हजार 615 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। पांच लाख 11 हजार 623 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और दो लाख 99 हजार 518 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट - 

  • सबसे पहले छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर आपको दसवीं कक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें।
  • अब आपका परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
Tags:    

Similar News