बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण के इन छह जिलों में कोरोना संक्रमण में हुई बढ़ोतरी

Update: 2020-10-22 06:29 GMT

पटना। बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनाव वाले छह जिलों में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होना है। मतदान की तिथि 28 अक्टूबर को निर्धारित है। इस चरण में 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 करोड़ 12 लाख 76 हजार 396 पुरुष, 1 करोड़ 01 लाख 29 हजार 101 व थर्ड जेंडर के 599 मतदाता वोट करेंगे। इस चरण में 1066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 952 पुरुष, 114 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में सबसे अधिक गया टाउन में और सबसे कम कटोरिया (सु) विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार हैं।

पिछले 20 दिनों में पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, जहानाबाद, शेखपुरा, मुंगेर में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़ गए हैं। राज्य में पहले चरण में 16 जिलों पटना, नालंदा, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई व बांका में चुनाव होना है।

पहले चरण के चुनाव वाले जिलों में शामिल पटना में 01 अक्टूबर को 2062 कोरोना के सक्रिय मरीज थे जो कि 21 अक्टूबर को बढ़कर 2677 हो गए। वहीं, भोजपुर में इसी अवधि में 105 से 175, औरंगाबाद में 157 से 241, जहानाबाद में 211 से 224, शेखपुरा में 182 से 185 और मुंगेर में 267 से 286 सक्रिय मरीज हो गए। वहीं, दूसरी ओर कैमूर में 01 अक्टूबर को 56 सक्रिय मरीज थे जो 10 अक्टूबर को कम होकर 47 हो गए थे लेकिन 21 अक्टूबर को पुन: 56 हो गए।

Tags:    

Similar News