पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि जब चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद या परिवार के किसी सदस्य को किसी अदालत से किसी भी मामले में जमानत मिलती है, तब राजद के नेता न्यायपालिका में भरोसा होने का दिखावा करने लगते हैं।सोशल मीडिया में ट्वीट करते हुए सुशील मोदी ने शनिवार को कहा कि प्रतिकूल निर्णय पर ही लालू यादव के परिवार का असली चेहरा सामने आता है। अब तेजस्वी यादव को बंगला खाली करने और 50 हजार रुपये जुर्माना भरने के सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक आदेश को पार्टी के काबिल नेता साजिश बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों पर स्वत: नोटिस लेना चाहिए।
भाजपा नेता ने कहा कि देश का संविधान, लोकतंत्र और गरीबों-पिछड़ों का रिजर्वेशन एनडीए की मजबूत सरकार के हाथों पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन होटल के बदले ली गई जमीन और फर्जी कंपनियों के जरिये बनायी गई बेनामी सम्पत्तियां घोर संकट में हैं।
सुशील मोदी ने कहा कि अगला चुनाव कालाधन और बेनामी सम्पत्ति रखने वाले नेताओं के महामिलावटी गठबंधन और भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस अपनाकर काली कमाई जब्त करने वालों के बीच है।