एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा - नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का लिया फैसला

Update: 2020-10-04 11:38 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी तनातनी के बीच एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक में अहम फैसला लिया गया। पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया है। हालांकि, एक साल से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर एलजेपी पीछे हटने को तैयार नहीं दिखी। हालांकि, एलजेपी के सभी विधायक पीएम मोदी को और मजबूत करेंगे।

पार्टी ने किसी भी फैसले के लिए अध्यक्ष चिराग पासवान को पहले ही अधिकृत कर दिया था। उधर, एनडीए के साथी भाजपा और जदयू आज किसी भी वक्त सीट बंटवारे की घोषणा कर सकती है।बता दें कि इससे पहले एलजेपी संसदीय दल की बैठक शनिवार को होनी थी लेकिन पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने की वजह से ये बैठक टालनी पड़ गई थी। 

Tags:    

Similar News