रक्सौल के पास नो मेंस लैंड पर नेपाल ने लगाया अपना बोर्ड

भारतीय सीमा क्षेत्र को बताया नेपाल का हिस्सा, स्थानीय लोगों में आक्रोश

Update: 2020-07-07 13:21 GMT

पटना। चीन की शह पर नेपाल भारत के खिलाफ षडयंत्र रचने से बाज नहीं आ रहा है।भारत-नेपाल सीमा पर लगातार नेपाल की गैर जिम्मेदाराना हरकतें जारी हैं। मंगलवार को एक बार फिर नेपाल ने दुस्साहस किया है। बिहार के रक्सौल बॉर्डर के नो मेंस लैंड पर नेपाल सरकार की तरफ से बोर्ड लगा दिया गया है। नेपाल पुलिस ने बोर्ड लगाकर उसे अपनी सीमा बताया है। इससे रक्सौल बार्डर पर तनाव बढ़ गया है।

नेपाल की तरफ से भारत-नेपाल मैत्री पुल से सटाकर लगाए इस बोर्ड पर लिखा है- जिला प्रहरी कार्यालय पर्सा, वीरगंज सीमा क्षेत्र प्रारंभ। इसके अलावा उस बोर्ड पर वहां के स्थानीय नेपाली अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी लिखे गए हैं। नेपाल की तरफ से यह हरकत मंगलवार को दिन के उजाले में की गयी है। हालांकि बोर्ड लगने की खबर के बाद बिहार के लोगों की तरफ से विरोध भी किया गया है। बॉर्डर पर लगी एसएसबी भी वहां पहुंची है। रक्सौल से नेपाल में प्रवेश करने वाले पुल पर बोर्ड लगाने के बाद स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं।

Tags:    

Similar News