बिहार में PFI के ठिकानों पर पुलिस ने मारा छापा, 26 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

Update: 2022-07-15 12:10 GMT

पटना। देश विरोधी साजिश और भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के खतरनाक मंसूबों को पाले दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को पटना में छापेमारी हुई। जांच एजेंसियों और एटीएस की टीम ने पीरबहोर थानाक्षेत्र के सब्जीबाग में स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यालय में छापेमारी की।

आठ सदस्यीय एटीएस की टीम को सूचना मिली कि सब्जीबाग में पीएफआई का कार्यालय है। इस पर टीम ने छापेमारी की और मकान मालिक सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। कार्यालय से बैनर और पोस्टर सहित अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गयी हैं। इससे पूर्व पटना के फुलवारीशरीफ में अतहर और जल्लालुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद शमीम अख्तर, शबीर मलिक और ताहिर अहमद को पीएफआई की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया है। 

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद अंसारुल हक उर्फ अंसार है। वह लदनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत डलोखर गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। वह पीएफआइ का सदस्य है।उल्लेखनीय है कि आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त पीएफआई के 26 लोगों के खिलाफ पटना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें से तीन तौसिफ आलम, मोहम्मद सलमान व मोहम्मद अंसारूल हक उर्फ अंसार मधुबनी के रहने वाले हैं। इनमें से एक आरोपित अंसार को पुलिस ने जिले के भारत-नेपाल सीमा से सटे लदनियां थाना क्षेत्र से पकड़ा है।

Tags:    

Similar News