नई दिल्ली। बिहार की नौ विधान परिषद सीटों पर 6 जुलाई को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को 9 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है।
आयोग के अनुसार, बिहार की नौ विधान परिषद सीटों के चुनाव के लिए 18 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 25 जून तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। 6 जुलाई को सोमवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से गिनती होगी।
उल्लेखनीय है कि इन नौ सीटों पर अशोक चौधरी, किशन कुमार सिंह, प्रशांत कुमार शाही, संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राधा मोहन शर्मा, सोनेलाल मेहता, मोहम्मद हारून रशीद और हीरा प्रसाद विद का कार्यकाल 6 मई को समाप्त हो चुका है, लेकिन कोरोना के मद्देनजर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। अब बिहार में आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से इनपुट मिलने के बाद विधान परिषद की द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया को तय किया गया है।