"साहब, ट्राई साइकिल दे दीजिए": 80% दिव्यांग की अपील, 30KM का सफर आसान नहीं
Appeal of 80% Disabled person: भागलपुर। धीरज कुमार, जो 80 प्रतिशत दिव्यांग हैं, ने गुरुवार को भागलपुर के सामाजिक सुरक्षा कोषांग विभाग में अपनी समस्या साझा करते हुए कहा कि उन्हें बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल की आवश्यकता है। वे पिछले तीन हफ्तों से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं, लेकिन हर बार विभाग के कर्मचारी उन्हें बहाने बनाकर वापस भेज देते हैं, जिससे उनकी मदद नहीं हो पा रही है।
धीरज कुमार, जो नवगछिया के निवासी हैं, ने बताया कि पिछले एक महीने में वह तीन बार विभाग के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कर्मचारी और अधिकारी उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते। वह पैदल ही घर से 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। उन्होंने सरकार से बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल की मांग की है, ताकि उन्हें किसी भी स्थान पर जाने में कोई परेशानी न हो।
धीरज कुमार ने बताया कि 30 किलोमीटर की दूरी तय करते वक्त उनके हाथ और पैर छिल जाते हैं। किसी ने उन्हें बताया कि दिव्यांगों को सरकार की ओर से बैटरी से चलने वाली साइकिल मिलती है। इसके बाद से वह लगातार अधिकारियों के पास जा रहे हैं और सभी आवश्यक दस्तावेज भी जमा कर चुके हैं, लेकिन फिर भी अधिकारी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक उन्हें सरकार की तरफ से कोई लाभ नहीं मिला है, न तो घर में टॉयलेट है और न ही इंदिरा आवास।
कमाने वाला न होने के कारण पैदल ही 30 किलोमीटर की दूरी तय करता है धीरज
धीरज कुमार ने बताया, "मेरे घर में कमाने वाला कोई नहीं है और पैसों की कमी के कारण मुझे पैदल ही आना-जाना पड़ता है। इस दौरान मैं घायल हो जाता हूं। उन्होंने अपने पैरों और हाथों पर जख्म दिखाते हुए कहा कि ये मेरे संघर्ष की निशानी हैं और यह इस बात का प्रमाण हैं कि हमारे जैसे लोगों को कैसे परेशान किया जाता है।"
धीरज ने यह भी कहा, "जब मैं अधिकारियों के दफ्तर जाता हूं, तो हमेशा कोई न कोई बहाना बना दिया जाता है। कभी फॉर्म लाने को कहा जाता है, तो कभी कुछ और। हालांकि, भास्कर की पहल पर उन्हें ट्राई साइकिल मिल गई है, लेकिन उनकी असली मांग तब पूरी होगी जब उन्हें बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल मिलेगी।"
वहीं, अधिकारियों ने इस मामले पर जवाब देते हुए कहा कि संबंधित कागजात प्रोसेस के लिए भेज दिए गए हैं, और जल्द ही धीरज को बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल दे दी जाएगी।