महाराष्ट्र में बवाल: औरंगजेब विवाद के चलते नागपुर के महाल इलाके में हिंसा, दो गुटों के बीच पथराव, आगजनी और तोड़फोड़...
औरंगजेब कब्र विवाद : नागपुर के महाल इलाके में शिवाजी चौक और आसपास के क्षेत्रों में तनाव बना हुआ है। आज सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान औरंगजेब की प्रतीकात्मक मूर्ति भी जला दी गई। शाम के समय शिवाजी चौक के पास चिटनीस पार्क इलाके में पथराव की घटना हुई, जिसमें कुछ वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
नारेबाजी के बाद माहौल गर्म
फिलहाल शिवाजी चौक और चिटनीस पार्क के पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। शाम करीब 7 से 7:30 बजे के बीच बड़ी संख्या में मुस्लिम युवक शिवाजी चौक पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। वे दोपहर में हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन से नाराज थे। उनकी नारेबाजी के जवाब में इलाके में मौजूद हिंदू समूह के युवाओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों समूहों को अलग किया। पुलिस ने सभी को शिवाजी चौक से हटाकर चिटनीस पार्क की ओर खदेड़ दिया।
स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
हालांकि, चिटनीस पार्क से आगे भालदारपुरा इलाके में स्थिति और तनावपूर्ण हो गई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। पुलिस पर बड़े-बड़े पत्थर फेंके जाने के कारण स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। पथराव की इस घटना में कुछ वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी मिली है।
हिंसा के बीच सीएम फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
नागपुर के महाल इलाके में पथराव और बढ़ते तनाव के बीच पुलिस प्रशासन हालात को नियंत्रित करने में जुटा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और प्रशासन को पूरा सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में है और सभी को कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करनी चाहिए। फडणवीस ने नागपुर की शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह शहर हमेशा से एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़ा रहा है। उन्होंने जनता से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।
नितिन गडकरी ने की शांति की अपील
केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने हाल ही में शहर में फैली तनावपूर्ण स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ अफवाहों के चलते नागपुर के महल इलाके में युवाओं के दो गुटों के बीच विवाद हुआ, जिससे माहौल बिगड़ गया।
गडकरी ने नागपुर के नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रयास कर रहा है, और सभी नागरिकों को इसमें सहयोग करना चाहिए।
गडकरी ने भरोसा जताया कि नागपुरवासी हमेशा की तरह संयम और समझदारी दिखाएंगे और शहर में सौहार्द का वातावरण बनाए रखेंगे।
#WATCH | Nagpur (Maharashtra) violence: Union Minister and Nagpur MP Nitin Gadkari says, "Due to certain rumors, a situation of religious tension has arisen in Nagpur. The city's history is known for maintaining peace in such matters. I urge all my brothers not to believe in any… pic.twitter.com/1xF8YnOIMk
— ANI (@ANI) March 17, 2025