IPL 2025: RCB के लिए खुशखबरी! ऑस्ट्रेलियाई पेसर की एंट्री से बढ़ी विरोधियों की मुश्किलें...
JOSH HAZLEWOOD IS BACK IN RCB
JOSH HAZLEWOOD IS BACK IN RCB : IPL 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ने लगे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बार आईपीएल का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। वहीं, सीजन की शुरुआत से पहले ही RCB को एक बड़ी राहत मिली है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर जोश हेजलवुड टीम में वापसी कर चुके हैं। चोट की वजह से लंबे समय से बाहर चल रहे हेजलवुड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन अब वे पूरी तरह फिट होकर मैदान में उतरने को तैयार हैं।
JOSH HAZLEWOOD IS BACK IN RCB...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2025
- The head of the bowling unit. pic.twitter.com/L3PpvRdlPl
जोश हेजलवुड की वापसी से RCB को मिली नई ताकत
ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड लंबे समय से चोट के कारण मैदान से दूर थे। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ब्रिसबेन टेस्ट में खेला था। इसके बाद वह गंभीर चोट के चलते क्रिकेट एक्शन से बाहर रहे और इसी वजह से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा नहीं ले सके। उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी कमजोर नजर आई। हालांकि अब हेजलवुड की वापसी हो चुकी है और वह आरसीबी के खेमे में शामिल हो गए हैं, जो टीम के लिए किसी राहत से कम नहीं है। इस बार आरसीबी के तेज गेंदबाजी आक्रमण में यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज भी शामिल हैं, जिससे यूनिट और भी मजबूत दिखाई दे रही है।
हेजलवुड आईपीएल 2022 और 2023 में भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, 2023 में उन्होंने सीमित मैच ही खेले थे, जिसमें 3 मुकाबलों में 3 विकेट लिए थे। वहीं, 2022 सीजन में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे। अब तक अपने आईपीएल करियर में हेजलवुड 27 मैचों में 35 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, और इस बार वह एक बार फिर टीम की जीत की उम्मीदों का बड़ा आधार बन सकते हैं।
जानिए RCB का पूरा स्क्वाड
विराट कोहली, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन,रजत पाटीदार, फिल साल्ट, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, जितेश शर्मा, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, मनोज भंडागे, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी,रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड।