India vs England Cuttack Barabati Stadium : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ी मजबूती मिली ली। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उसने दमदार प्रदर्शन किया है। नागपुर में पहले वनडे में आसान जीत के बाद कटक में खेले गए दूसरे मैच में भी भारत को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। 9 फरवरी को हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 305 रनों के लक्ष्य को आसानी से पार करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, इस जीत से भी ज्यादा अहम रहा कप्तान रोहित शर्मा का शानदार शतक जो करीब एक साल बाद आया। उनकी इस धमाकेदार पारी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के लिए अच्छे संकेत भेजे हैं।नागपुर में खेले गए पहले वनडे में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों ने टीम इंडिया को जीत दिलाते हुए सीरीज में बढ़त दिलाई थी। हालांकि कटक में इंग्लैंड ने 304 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। ऐसे में भारतीय टीम को अपने प्रमुख बल्लेबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी और उन्होंने इसे बखूबी पूरा किया। विराट कोहली को छोड़कर टॉप ऑर्डर के अन्य बल्लेबाजों ने दमदार पारियां खेलीं जिससे भारत ने इस लक्ष्य को महज 45 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। Rohit Sharma led from the front with an outstanding 💯 in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England in Cuttack! 🙌 🙌Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UIUHEtfSfb— BCCI (@BCCI) February 9, 2025भारत ने 4 विकेट से किया मुकाबला अपने नामभारतीय टीम ने जब 305 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने दमदार आगाज किया। दोनों ने सिर्फ 15 ओवर के अंदर ही टीम का स्कोर 114 रन तक पहुंचा दिया। रोहित और गिल के बीच 136 रनों की बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी हुई, जिसने भारत की जीत की मजबूत नींव रखी। हालांकि, विराट कोहली इस बार भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।𝗔 𝘀𝘂𝗽𝗲𝗿 𝘀𝗵𝗼𝘄 𝘁𝗼 𝘀𝗲𝗮𝗹 𝗮 𝘄𝗶𝗻 𝗶𝗻 𝗖𝘂𝘁𝘁𝗮𝗰𝗸! ✅The Rohit Sharma-led #TeamIndia beat England by 4⃣ wickets in the 2nd ODI & take an unassailable lead in the ODI series! 👏 👏Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/G63vdfozd5— BCCI (@BCCI) February 9, 2025श्रेयस अय्यर जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था वह कटक में भी अच्छी लय में नजर आए और 44 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो गए थे। हालांकि अक्षर पटेल के साथ तालमेल की कमी के चलते वह रनआउट हो गए। अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए नाबाद 41 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाने वाला आखिरी शॉट खेला। गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया जहां जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। हालांकि मोहम्मद शमी इस मैच में महंगे साबित हुए और अपने 7 ओवरों में 66 रन दे बैठे।रोहित ने ठोका वनडे करियर का 32वां शतकइस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जमाया। उन्होंने 119 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 49वां शतक था। अब रोहित महज एक और बड़ी पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों की हाफ सेंचुरी पूरी करने के करीब हैं।
India vs England Cuttack Barabati Stadium : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ी मजबूती मिली ली। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उसने दमदार प्रदर्शन किया है। नागपुर में पहले वनडे में आसान जीत के बाद कटक में खेले गए दूसरे मैच में भी भारत को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। 9 फरवरी को हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 305 रनों के लक्ष्य को आसानी से पार करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, इस जीत से भी ज्यादा अहम रहा कप्तान रोहित शर्मा का शानदार शतक जो करीब एक साल बाद आया। उनकी इस धमाकेदार पारी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के लिए अच्छे संकेत भेजे हैं।नागपुर में खेले गए पहले वनडे में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों ने टीम इंडिया को जीत दिलाते हुए सीरीज में बढ़त दिलाई थी। हालांकि कटक में इंग्लैंड ने 304 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। ऐसे में भारतीय टीम को अपने प्रमुख बल्लेबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी और उन्होंने इसे बखूबी पूरा किया। विराट कोहली को छोड़कर टॉप ऑर्डर के अन्य बल्लेबाजों ने दमदार पारियां खेलीं जिससे भारत ने इस लक्ष्य को महज 45 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। Rohit Sharma led from the front with an outstanding 💯 in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England in Cuttack! 🙌 🙌Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UIUHEtfSfb— BCCI (@BCCI) February 9, 2025भारत ने 4 विकेट से किया मुकाबला अपने नामभारतीय टीम ने जब 305 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने दमदार आगाज किया। दोनों ने सिर्फ 15 ओवर के अंदर ही टीम का स्कोर 114 रन तक पहुंचा दिया। रोहित और गिल के बीच 136 रनों की बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी हुई, जिसने भारत की जीत की मजबूत नींव रखी। हालांकि, विराट कोहली इस बार भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।𝗔 𝘀𝘂𝗽𝗲𝗿 𝘀𝗵𝗼𝘄 𝘁𝗼 𝘀𝗲𝗮𝗹 𝗮 𝘄𝗶𝗻 𝗶𝗻 𝗖𝘂𝘁𝘁𝗮𝗰𝗸! ✅The Rohit Sharma-led #TeamIndia beat England by 4⃣ wickets in the 2nd ODI & take an unassailable lead in the ODI series! 👏 👏Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/G63vdfozd5— BCCI (@BCCI) February 9, 2025श्रेयस अय्यर जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था वह कटक में भी अच्छी लय में नजर आए और 44 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो गए थे। हालांकि अक्षर पटेल के साथ तालमेल की कमी के चलते वह रनआउट हो गए। अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए नाबाद 41 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाने वाला आखिरी शॉट खेला। गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया जहां जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। हालांकि मोहम्मद शमी इस मैच में महंगे साबित हुए और अपने 7 ओवरों में 66 रन दे बैठे।रोहित ने ठोका वनडे करियर का 32वां शतकइस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जमाया। उन्होंने 119 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 49वां शतक था। अब रोहित महज एक और बड़ी पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों की हाफ सेंचुरी पूरी करने के करीब हैं।