Champions Trophy 2025: न सीटें लगीं, न बिग स्क्रीन...1 फरवरी डेडलाइन पर PCB का बड़ा चैलेंज
Gaddafi Stadium Renovation Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब चार हफ्ते से भी कम समय बाकी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा। भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे, जबकि अन्य सभी मैच पाकिस्तान में होंगे। पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट तीन प्रमुख स्टेडियमों कराची का नेशनल स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी का रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। इन स्टेडियमों में रेनोवेशन का काम जोरों पर है, जिसकी पूरी होने की डेडलाइन 1 फरवरी है।
गद्दाफी स्टेडियम में रेनोवेशन का संकट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए गद्दाफी स्टेडियम एक बड़ा सिरदर्द बन चुका है, क्योंकि इस स्टेडियम का रेनोवेशन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 जनवरी तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन असली सवाल यह है कि क्या पीसीबी इस तारीख तक काम पूरा कर पाएगा? इस स्टेडियम को 1 फरवरी, 2025 तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को हैंडओवर करना है।
क्या काम बाकी है?
गद्दाफी स्टेडियम में रेनोवेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पीसीबी के इंफ्रास्ट्रक्चर डायरेक्टर काजी जावेद अहमद ने बताया कि स्टेडियम में सीटें लगाने और बड़ी स्क्रीन स्थापित करने का काम चल रहा है। इसके अलावा, स्टेडियम के बाहर सड़कें बनाने का काम भी जारी है।
गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गद्दाफी स्टेडियम में चार महत्वपूर्ण मैच खेले जाएंगे, जिनमें एक सेमीफाइनल और तीन ग्रुप स्टेज मैच शामिल हैं:
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड
26 फरवरी: अफगानिस्तान vs इंग्लैंड
28 फरवरी: अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया
5 मार्च: सेमीफाइनल
टीम इंडिया के मुकाबले
टीम इंडिया के मैचों की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगी। इसके बाद, भारत पाकिस्तान से 23 फरवरी को खेलेगा, और फिर 2 मार्च को न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा।