मुंबई इंडियंस ने बनाया था करोड़पति: अब डेब्यू में खेली शतकीय पारी, जानिए अफ्रीका के नए क्रिकेट हीरो के बारे में...

Update: 2025-02-21 13:01 GMT

Who is Ryan Rickelton

Who is Ryan Rickelton: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने अपने डेब्यू आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी हैं। कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में ओपनिंग करते हुए रिकेल्टन ने 101 गेंदों पर शतक पूरा किया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बता दें रिकेल्टन को आईपीएल में MI ने अपने टीम में शामिल किया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रयान रिकेल्टन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया। यह उनका आठवां वनडे मुकाबला था। इससे पहले उनके नाम सिर्फ दो अर्धशतक थे। इस मैच में उन्होंने 106 गेंदों पर 103 रन बनाए और रन आउट हो गए। उनकी इस शानदार पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

IPL के लिए MI ने एक करोड़ रुपये में खरीदा

रिकेल्टन आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल जेद्दा में हुए ऑक्शन में एक करोड़ रुपये में खरीदा था। टीम ने ईशान किशन को रिलीज करने के बाद रिकेल्टन को उनका विकल्प मानते हुए अपने स्क्वाड में शामिल किया।

MI केप टाउन के लिए खेलते हैं Ryan Rickelton

रयान रिकेल्टन आईपीएल में मुंबई इंडियंस से जुड़ने से पहले SA20 लीग में इसी फ्रेंचाइजी की टीम एमआई केपटाउन का हिस्सा रह चुके है। 2024 सीजन में वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे। बता दें इन्होंने 10 मैचों में 530 रन बनाए थे। वहीं, SA20 के 2025 सीजन में उन्होंने 8 मुकाबलों में 48.00 की औसत से 336 रन बनाए।

ऐसा है रयान रिकेल्टन का इंटरनेशनल करियर 

रयान रिकेल्टन ने 2023 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं अब तक 7 मैचों में 295 रन बना चुके हैं। इस मैच से पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन था। वह तीनों फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था और अब तक 10 टेस्ट मैचों में 590 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने मई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था और अब तक 13 मैचों में 263 रन अपने नाम किए हैं।

Tags:    

Similar News