Chhattisgarh News: क्या छत्तीसगढ़ बनेगा बॉलीवुड का नया हॉटस्पॉट? रायपुर में 147 करोड़ का निवेश,पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा ?

Update: 2024-11-30 07:24 GMT

क्या छत्तीसगढ़ बनेगा बॉलीवुड का नया हॉटस्पॉट? रायपुर में 147 करोड़ का निवेश,पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा ?

Chhattisgarh Chitrotpala Film City : रायपुर। छत्तीसगढ़ का सिनेमा जगत चमकने वाला है। जी हां, मुंबई, नोएडा, हैदराबाद फिल्म सिटी (Hyderabad Film City) की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी फिल्म सिटी बनने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म सिटी रायपुर के माना इलाके में बनने जा रही है। इसमें एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, झरना और बर्फबारी जैसी 50 से ज्यादा लोकेशन शामिल हैं। यहां आने वाले लोगों को फोटो और वीडियो बनाने के लिए नई लोकेशन मिलेंगी।

CM विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai)के प्रयासों से छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को केंद्र सरकार से बड़ी सफलता मिली है। केंद्र सरकार ने स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 के तहत राज्य की दो महत्वपूर्ण पर्यटन परियोजनाओं के लिए राशि स्वीकृत की है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस फिल्म सिटी का नाम चित्रोत्पला फिल्म सिटी ( Chitrotpala Film City) रखा है। जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म सिटी 54 एकड़ में बनेगी। इसके साथ ही 4 एकड़ में कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस फिल्म सिटी के लिए 147.66 करोड़ रुपए का फंड मुहैया कराया है। बाकी फंड राज्य सरकार और पीपीपी मॉडल से जुटाएगी और खर्च करेगी।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा ?

अगर छत्तीसगढ़ में इस तरह की परियोजना लागू की जाती है तो ज्यादा से ज्यादा लोग पर्यटन के लिए यहां आएंगे। इन परियोजनाओं के शुरू होने से राज्य में पर्यटन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और स्थानीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पेश करने में मदद मिलेगी। इन योजनाओं से रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेंगे

Tags:    

Similar News