Bastar Pandum 2025: चैत्र नवरात्र 2006 तक नक्सलवाद का होगा खात्मा - बस्तर पंडुम के समापन समारोह में बोले गृहमंत्री शाह

Update: 2025-04-05 08:52 GMT
चैत्र नवरात्र 2006 तक नक्सलवाद का होगा खात्मा - बस्तर पंडुम के समापन समारोह में बोले गृहमंत्री शाह
  • whatsapp icon

Home Minister Amit Shah Bastar Pandum 2025 : छत्तीसगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश से नक्सलवाद के खात्मे को लेकर घोषित डेड लाइन को एक बार फिर याद दिलाया है। उन्होंने कहा कि, आज मैं मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले चैत्र नवरात्रि (2026 ) तक यहां से लाल आतंक (नक्सलवाद ) समाप्त हो जाए और हमारा बस्तर खुशहाल हो। 

बस्तर पंडुम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, बस्तर पंडुम बस्तर के एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। अगले साल इसी कार्यक्रम में बस्तर पंडुम कार्यक्रम के नाम से देश के हर आदिवासी जिले से कलाकारों को हम यहाँ लेकर आएंगे।

इसके आलावा हम बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने के लिए दुनियाभर के राजदूत जो राजधानी में हैं, उनको बस्तर में लाकर हमारी परंपराओं को, संस्कृति को और आदिवासी बच्चों की कला को पूरे विश्व में पहुंचाने का काम हमारी सरकार करेगी। 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि,12 मार्च से लेकर आज तक जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग ने पांच करोड़ का आवंटन किया है, जो सबसे पहला इतना बड़ा संस्कृतिक आयोजन है। स्थानीय कला और संस्कृति, पारंपरिक लोककलाएं, शिल्प, तीज-त्योहार, खान-पान, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, वेशभूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, पारंपरिक गीत-संगीत, व्यंजन, पेय पदार्थ- इन सभी को मूल रूप में संवंर्धित और संरक्षित करने का काम यह पंडुम करेगा।  

आज जिन लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है बहुत बहुत बधाई। छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तेंदूपत्ता का 5500 रुपए बैंक खातों में सीधे डालने का काम करेंगे। भारत की ताकत अनेकता में एकता है। यहाँ अनेक परमपरा, अनेक भाषा , अनेक बोलियां, विभिन्न व्यंजन इन सभी से मिलकर भारत बनता है। 

 

Tags:    

Similar News