Naxalites Surrendered: गृहमंत्री शाह के दौरे के बीच 20 महिला समेत 86 माओवादियों ने किया सरेंडर, अधिकांश नक्सली छत्तीसगढ़ से

Update: 2025-04-05 10:05 GMT
गृहमंत्री शाह के दौरे के बीच 20 महिला समेत 86 माओवादियों ने किया सरेंडर, अधिकांश नक्सली छत्तीसगढ़ से
  • whatsapp icon

86 Naxalites Surrendered : रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच जवानों को बड़ी सफलता मिली है। तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में 20 महिलाओं समेत 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से अधिकांश छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सभी नक्सलियों ने कोठागुडेम के हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय पहुंचकर मल्टी जोन-1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि, ये सभी माओवादी लंबे समय से आईईडी ब्लास्ट, फायरिंग, हत्या और ठेकेदारों से वसूली जैसी गंभीर वारदातों में शामिल रहे हैं।

आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने बताया कि इन सभी ने तेलंगाना सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन चेयुथा’ के तहत आत्मसमर्पण किया है। सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास योजना के तहत तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की है।

यह आत्मसमर्पण ऐसे समय पर हुआ है जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर में नक्सल विरोधी गतिविधियों की समीक्षा कर रहे हैं। यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे पहले बीते शुक्रवार को लाखों रुपयों के इनामी तीन पुरुष और एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था। 

बलरामपुर में आत्मसमर्पित नक्सलियों को आवास 

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पहली बार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और नक्सली हिंसा से प्रभावित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की विशेष परियोजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। यह कदम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और पुनर्वास की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है। इस योजना से न केवल आत्मसमर्पित नक्सलियों को नई जिंदगी मिल रही है, बल्कि उनके परिवारों को भी सामाजिक मुख्यधारा में लौटने का अवसर मिल रहा है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

 

Tags:    

Similar News