छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस की रणनीतियां फाइनल, तारीखों का ऐलान आज संभव!

Update: 2025-01-20 04:39 GMT

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव

Chhattisgarh Nikay Chunav Date : रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लगभग पूरी कर ली गई हैं। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को किया जा चुका है और अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि आज चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। इस बीच राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस अपनी रणनीतियां तैयार करने में जुट गई हैं और दोनों पार्टियों के प्रत्याशी टिकट के लिए जुगाड़ में लगे हुए हैं।

चुनाव की तारीखों का ऐलान आज संभव

पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग को अंतिम मतदाता सूची के आंकड़े मिल चुके हैं, और अब यह संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग आज प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी, जिससे चुनावी प्रक्रिया और उम्मीदवारों की गतिविधियों पर नियंत्रण लागू हो जाएगा।

संभागीय समिति लगाएगी अंतिम मुहर

बीजेपी ने पार्षद पद के उम्मीदवारों के चयन के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है। बीजेपी में पार्षद प्रत्याशियों के नाम पहले मंडलों से आएंगे, फिर इन्हें जिला समिति भेजा जाएगा। जिला समिति पैनल तैयार करेगी, जिसे आगे संभागीय समिति के पास भेजा जाएगा। संभागीय समिति द्वारा अंतिम मुहर लगाने के बाद यह पैनल फिर जिला समिति को भेजा जाएगा, जिसके बाद पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

कांग्रेस का प्रत्याशी चयन के लिए वोटिंग

वहीं, कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशियों के चयन के लिए सदस्य वोटिंग कराएंगे। इसके बाद पार्टी प्रत्याशियों का चयन करेगी। आज रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है, जिसमें नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में घोषणा पत्र के एजेंडे पर भी विचार किया जाएगा। कांग्रेस में पार्षद बनने के इच्छुक पहले वार्ड अध्यक्ष को आवेदन करने होंगे। ये आवेदन वार्ड अध्यक्ष के पास से ब्लॉक कमेटी के पास जाएंगे और फिर जिला समिति के पास भेजे जाएंगे। अंत में जिला समिति यह आवेदन प्रदेश स्तर की चयन समिति को भेजेगी।

बीजेपी रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा, बीजेपी एक कैडर बेस पार्टी है, और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आवेदन कर रहे हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है। जितने लोग इच्छाएं जाहिर कर रहे हैं, उनके नामों पर विचार किया जाएगा। मौजूदा पार्षदों को भी आवेदन देने के लिए कहा गया है और चयन समिति अंतिम निर्णय लेगी।

Tags:    

Similar News