Bijapur Naxal Encounter Update: बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन जिलों की फोर्स के साथ मुठभेड़ जारी, अब तक 12 नक्सली ढेर

Update: 2025-01-17 03:00 GMT
Naxalites

Naxalites 

  • whatsapp icon

Bijapur Naxal Encounter Update : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह 9 बजे से मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ अभी भी जारी है और दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, हालांकि कुछ समय पहले खबर आई थी कि 17 नक्सली ढेर हो गए हैं।

कहां हो रही है मुठभेड़?

बीजापुर के अंतर्गत पुजारी कांकेर और मारुडबाका के जंगलों में मुठभेड़ हो रही है। साउथ बस्तर क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद सुरक्षा बलों की ज्वाइंट फोर्स ने ऑपरेशन शुरू किया था। इसमें डीआरजी (DRG) बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोबरा बटालियन (Cobra Battalion) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम शामिल थी।

सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार, बीजापुर पुलिस ने देर रात तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की। हालांकि अभी भी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है और मुठभेड़ जारी है।

साल 2025 में हुई मुठभेड़

साल 2025 की शुरुआत में भी छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Naxal Encounter) का सिलसिला जारी है। इससे पहले 3 जनवरी को गरियाबंद जिले में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 3 नक्सली मारे गए थे। 5 जनवरी को अबूझमाड़ के जंगल में भी सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को ढेर किया था।

इसके अलावा 9 जनवरी को सुकमा (Sukma) जिले में भी एक मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे। 12 जनवरी को बीजापुर (Bijapur) के मद्देड़ थाना क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 3 नक्सलियों की मौत हुई।

छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं और मुठभेड़ों के दौरान बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं। वर्तमान मुठभेड़ की स्थिति पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी (IG Sundarraj P) और सीआरपीएफ आईजी (CRPF IG) लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।


Tags:    

Similar News