CG News: अभनपुर-राजिम ब्रॉडगेज लाइन पर ट्रायल रन शुरू, नया स्टेशन भी तैयार, जल्द शुरू होगी सीधी रेल सेवा
राजिम में नया स्टेशन भी तैयार
रायपुर। राजधानी रायपुर के नवा रायपुर से अभनपुर, राजिम और धमतरी को जोडऩे के लिए रेलवे द्वारा तेज गति से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में, छत्तीसगढ़ के प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम तक नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना के तहत राजिम में एक नया रेलवे स्टेशन भवन भी तैयार कर दिया गया है। गुरुवार को रेलवे ने अभनपुर जंक्शन से राजिम के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिया, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए सीधी रेल सेवा शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
रेलवे ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी
ट्रायल रन की शुरुआत के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल ने रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, 13 फरवरी से इस रूट पर हाई-स्पीड ट्रेन का परीक्षण एवं निरीक्षण किया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वे रेलवे लाइन से उचित दूरी बनाए रखें और सभी समपार फाटकों को सावधानीपूर्वक पार करें। इसके अलावा, प्लेटफार्म पर अनावश्यक रूप से घूमने, अनधिकृत रूप से रेलवे लाइन पार करने, पटरियों पर बैठने या पशुओं को रेलवे ट्रैक के पास चराने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नियमों की अनदेखी करने वालों पर रेलवे अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिछाई गई 17 किमी नई ब्रॉडगेज लाइन
अभनपुर से राजिम तक कुल 17 किमी नई ब्रॉडगेज लाइन बिछाई गई है, जिस पर रेलवे ने लगभग 1 अरब रुपये का खर्च किया है। पहले इस मार्ग पर नैरो गेज (छोटी लाइन) की ट्रेनें चलती थीं, जिन्हें घाटे का कारण बताते हुए बंद कर दिया गया था। पुरानी नैरो गेज के प्लेटफार्म को हटाकर उसी स्थान पर नया स्टेशन भवन बनाया गया है। अब इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और राजिम से सीधे रेल यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। जल्द ही इस रूट पर नई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना है, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।