Union Carbide Waste Burning: यूका का कचरा जलाने के विरोध पर बोले CM यादव- सरकार कभी नहीं चाहेगी किसी नागरिक को हो परेशानी

Update: 2025-01-03 10:19 GMT

यूका का कचरा जलाने के विरोध पर बोले CM यादव

CM Yadav on opposition to Union Carbide waste Burning : भोपाल। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीले कचरे को धार के पीथमपुर में जलाए जाने के खिलाफ लोगों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, हमारे राज्य में सरकार कभी नहीं चाहेगी कि किसी भी नागरिक को कोई परेशानी हो, लेकिन सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और उनके द्वारा यूनियन कार्बाइड कचरे के लिए जो जगह बताई गई है, वहीं इसे जलाया जा रहा है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के अनुसार वह फैक्ट्री उपयुक्त है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि हमें झूठी अफवाहों से प्रभावित नहीं होना चाहिए। सरकार यूनियन कार्बाइड कचरे का प्रबंधन वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में ही करेगी। हम कभी ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे किसी व्यक्ति की जान को खतरा हो। 

यह है पूरा मामला

दरअसल, भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड के 335 टन कचरे को हटाया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच जहरीले कचरे को सावधानी से ट्रकों में भरकर पीथमपुर लाया गया है।

जहरीले कचरे को पीथमपुर पहुंचाए जाने के लिए 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। इसी कॉरिडोर से होते हुए 12 कंटेनर पीथमपुर पहुंचेंगे। पीथमपुर में रामकी एनवायरो में इसे जलाया जाएगा।

अदालत ने 6 जनवरी तक दी कचरा जलाने की मोहलत

हाई कोर्ट द्वारा सरकार को 6 जनवरी तक कचरा जलाए जाने की मोहलत दी गई है। 3 जनवरी को सरकार अदालत में रिपोर्ट पेश करेगी। 2 जनवरी तक यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर तक पहुंचाया जाना है।

पीथमपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंगट (रामकी) कंपनी द्वारा कचरा जलाए जाने का काम किया जा रहा है। जिस समय जहरीले कचरे से भरे ट्रक रास्ते से गुजरेंगे भोपाल - इंदौर के संभाग आयुक्त ट्रेफिक संभालने जिम्मेदारी संभालेंगे। 

कांग्रेस ने किया था विरोध :

पीथमपुर में जहरीले कचरे को जलाये जाने की खबर के सामने आने के बाद से ही स्थानीय लोग और किसान विरोध कर रहे हैं। इन लोगों को कांग्रेस द्वारा भी समर्थन दिया गया। बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पीथमपुर पहुँच कर विरोध किया था।

इसी कड़ी में आज स्थानीय निवासियों ने कचरा जलाने के विरोध में बंद का आव्हान कर सडकों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है। इसके चलते दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश भी की है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ click कीजिये

Tags:    

Similar News