मध्‍यप्रदेश विधानसभा सत्र का पहला दिन: काले नकाब में कांग्रेस का प्रदर्शन, गंगाजल लेकर आए बीजेपी विधायक…

Update: 2025-03-10 07:51 GMT

विशेष प्रतिनिधि, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन गंगजला और काला नकाब छाया रहा। कांग्रेस विधायक चेहरे पर काले कपड़े का नकाब और तख्तियां लेकर विधनसभा परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने कहा भाजपा सरकार विधानसभा सत्र छोटा कर अपना मुँह छिपा रही है। वहीँ जबलपुर उत्तर सीट से बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे सिर पर गंगाजल लेकर विधानसभा पहुंचे ।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा भाजपा सरकार सत्र की अवधि कम रखकर चर्चा से अपना मुंह छिपा रही है, और जनता के सवालों से भाग रही है, इसलिए सांकेतिक तौर पर काला नकाब लगाकर सरकार को जगाने और सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर हमें प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने चेहरे पर काले कपड़े का नकाब और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट सत्र की अवधि कम होने को लेकर कहा की सरकार सत्र चलाना नहीं चाहती और विपक्ष के सवालों से बच रही है साथ ही जनता के मुद्दों से अपना मुंह छिपा रही है।

जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए सत्र की अवधि बेहद कम है और इसे बढ़ाया जाए। सरकार चर्चा से मुंह छुपा रही है इसलिए केवल 10 दिन का सत्र बुलाया है। इस बीच जबलपुर उत्तर सीट से बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे सिर पर गंगाजल लेकर विधानसभा आए।ये महाकुम्भ का गंगाजल बताया गया। जिन कोंग्रेसियों के आचरण से विधानभवन दूषित हुआ है वहां गंगजला का प्रयोग किया जाएगा।

इस सत्र के लिए विधायकों ने 2939 सवाल लगाए हैं। विधानसभा सचिवालय को 1785 सवाल ऑनलाइन मिले हैं जबकि 1154 प्रश्न ऑफलाइन लगाए गए हैं।

12 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में पेश होगा। इस बार का बजट 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का होने का अनुमान है । इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाली चार जातियों- गरीब, किसान, महिला एवं युवा पर फोकस रहेगा। इस बार बजट में 2028 में होने जा रहे सिंहस्थ के लिए विशेष बजटीय प्रावधान किए जाएंगे। सरकार पूंजीगत व्यय और बढ़ाकर 70 हजार करोड़ रुपए से अधिक कर सकती है।

स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही आरम्भ करने के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व विधायक जुगल किशोर गुप्ता, सविता बाजपेई, मारोत राव खवसे, राय सिंह राठौर और जयराम सिंह मार्को के निधन पर श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने उनके योगदान को याद किया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 11 और 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 

Tags:    

Similar News