करहल: उपचुनाव के बीच दलित युवती की हत्या, SP नेता पर लगा आरोप, डिप्टी CM बोले- यही है सपा का असली चेहरा

Update: 2024-11-20 07:46 GMT

Dalit girl murdered in Karhal : करहल। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इसी बीच करहल में एक दलित युवती की हत्या का मामला सामने आया है। युवती की हत्या का आरोप सामजवादी पार्टी के नेता पर लगाया है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मामले पर कहा कि, समाजवादी पार्टी का असली चेहरा यही है निज स्वार्थ,सत्ता स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है।

सत्ता स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है सपा 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को अपने X अकाउंट से मृतक युवती की मां का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, सपा का असली चेहरा यही है निज स्वार्थ,सत्ता स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि बिटिया की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने समाजवादी पार्टी को वोट देने से मना किया था।

यह हत्या सिर्फ एक बेटी की नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या है। मैं पीड़ित परिवार को आश्वस्त करता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। 

ये है पूरा मामला

दरअसल, करहल थाना क्षेत्र के से गायब दलित युवती का शव बोरी में बंद पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह 8 बजे के लगभग करहल से बरनाहल मार्ग पर सेंगर नदी पुल के निकट झाड़ियों में शव बरामद हुआ। मृतक दलित युवती की मां ने बताया कि, कल कुछ लोगों ने मेरी बेटी को समाजवादी पार्टी में वोट करने को लेकर दबाव बनाया था। इस पर बेटी ने पलटकर वोट देने से मना कर दिया था। इसके बाद दलित युवती को मार डाला।

मृतक युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी 23 वर्षीय पुत्री दुर्गा मंगलवार की दोपहर 12 बजे से गायब है। दलित युवती इस बार भाजपा को वोट देना चाहती थी इसलिए युवती को सपा समर्थक प्रशांत यादव और मोहन कठेरिया निवासी मोहल्ला कस्सावान डॉक्टर जहीर के अस्पताल के सामने करहल अपनी बाइक पर बिठाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी। 

दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

मैनपुरी एसपी विनोद कुमार ने बताया कि, करहल से कल एक 23 वर्षीय युवती गुमशुदा हुई थी जिसका शव आज सुबह बरामद हुआ है। युवती के पिता के द्वारा 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया गया है। दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

Tags:    

Similar News