गृह मंत्री मिश्रा का बड़ा ऐलान, दतिया में मिलेगी कीमोथैरेपी की सुविधा
कैंसर परामर्श शिविर का किया शुभारंभ;
दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया जिला चिकित्सालय प्रांगण में कैंसर परामर्श शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में कीमोथैरेपी की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने शिविर में वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर की सेवाओं की सराहना की। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सेवाभावी चिकित्सक धरती पर भगवान की तरह माने जाते हैं।
शिविर में डॉ. मिश्रा ने कैंसर पीड़ितों की मदद के लिये डॉ. पेंढारकर और उनकी टीम द्वारा किये जा रहे सतत प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने वाले चिकित्सक, नर्सेस और पैरामेडिकल स्टॉफ को डॉ. पेंढारकर से प्रेरणा लेनी चाहिये। डॉ. पेंढारकर ने कहा कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में वर्ष 2014 से दतिया में कैंसर रोगियों के नि:शुल्क उपचार के लिये निरंतर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। वर्ष 2014 में पहली बार कैंसर केयर कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। आज भी जिले में कैंसर रोगियों के नि:शुल्क उपचार और दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है।
वन-टू-वन चर्चा कर सुनी समस्याएँ -
मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया में राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर अंचल के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी से वन-टू-वन चर्चा की, उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये।