टिकट कटने से नाराज युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री और अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश संयोजक ने दिया इस्तीफा
वह लंबे समय से भांडेर में विधानसभा प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं;
दतिया। दतिया विधानसभा का टिकट कांग्रेस से राजेन्द्र भारती को न मिलने का मामला अभी शांत नहीं हुआ। उनके समर्थक बराबर धरने पर बैठे हैं, वहीं दूसरी ओर टिकट नहीं मिलने से नाराज भांडेर से युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री और अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश संयोजक नेता भानु ठाकुर ने मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को त्याग पत्र भेज दिया है।
यहां से कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है, लेकिन श्री ठाकुर ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया कि वह अन्य पार्टी को ज्वाइन करेंगे या फिर निर्दलीय ही मैदान में उतरेंगे। वह लंबे समय से भांडेर में विधानसभा प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
पिछले चुनाव में भी उन्हें मनाया जा चुका है, लेकिन इस बार भी कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें टिकट से वंचित रखा, जिससे अब उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भेज दिया है ।