नरोत्तम मिश्रा ने दाखिल किया नामांकन, कहा - हमारे लिए जनता भगवान है, कांग्रेस के लिए केवल वोट

Update: 2023-10-23 12:44 GMT
Narottam Mishra

नरोत्तम मिश्रा ने भरा नामांकन 

  • whatsapp icon

दतिया। मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दतिया से भाजपा उम्मीदवार एवं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज सोंवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। वह अपने कुछ समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे और रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन फॉर्म सौंपा।

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह पहले माँ पीतांबरा के मंदिर पहुंचे और दर्शन किया।  इसके बाद अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और  रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन फॉर्म सौंपा। इससे पहले उन्होंने कल रविवार को क्षेत्र में जनआशीर्वाद रैली निकाली थी।  जिसमे बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी थी।  

कांग्रेस को वोट ना देने की अपील - 

डॉ मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारे लिए जनता भगवान है, कांग्रेस के लिए केवल वोट। उन्होने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों से कहा कि कांग्रेस को वोट दिया तो वह फिर जन कल्याणकारी योजनाएं बंद करा देगी।उन्होंने कहा लती से भी कांग्रेस को वोट दिया तो वह पहले कि तरह ही लाडली लक्ष्मी सहित सारी जन कल्याणकारी योजनाएं बंद करा देगी

Tags:    

Similar News