रतनगढ़ माता मंदिर के ऑनलाइन होंगे दर्शन, नहीं लगेगा मेला

Update: 2020-11-13 08:00 GMT

दतिया।  जिले के प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर पर दिवाली के दूसरे दिन लगने वाला मेला इस साल आयोजित नहीं होगा। प्रशासन ने कोरोना संकट को देखते हुए ये निर्णय लिया है। इस साल ये मेला15 से 17 नवम्बर तक आयोजित होना था, लेकिन जिला प्रशासन ने शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए रतनगढ़ माता मंदिर पर आयोजित होने वाला मेला प्रतिबंधित किया है।

दतिया कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा सभी धार्मिक मेलों को प्रतिबंधित किया गया है। जिसके चलते मेले को आयोजित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया की प्रशासन ने जनता से अपील की है कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए  जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि माता रानी की आराधना अपने घरों पर ही लाइव दर्शन www.ratangarhmatamandir.in लिंक के माध्यम से करें।


Tags:    

Similar News