देश में कोरोना से अब तक 10 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

रिकवरी रेट बढ़ कर हुआ 64.44 प्रतिशत

Update: 2020-07-30 04:53 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 15,83,792 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 775 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 34,968 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 5,28,242 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 32,552 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 10,20,582 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 64.44 प्रतिशत हो गया है। 

Tags:    

Similar News