देश में ओमिक्रॉन के 11 सब-वेरिएंट मिले, विदशी यात्रियों की टेस्टिंग में सामने आए केस
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 188 नए मरीज सामने आए;
नईदिल्ली। भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच के दौरान ओमिक्रोन वेरिएंट के 11 सब-वेरिएंट मिले हैं। इन सभी स्वरूप के मामले पहले भी भारत में सामने आ चुके हैं।आधिकारिक सूत्र ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर कुल 19,227 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें 124 यात्री पॉजिटिव पाए गए।
यह परीक्षण 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच कई हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर आए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का किया गया। 124 पॉजिटिव सैंपल में से 40 के जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे प्राप्त हुए, जिनमें से एक्सबीबी.1 समेत अधिकतम 14 सैंपल में एक्सबीबी पाया गया। बीएफ 7.4.1 एक नमूने में पाया गया है। अमेरिका में वायरस के 44 प्रतिशत मामले एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 के हैं।
188 नए कोरोना संक्रमित -
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 188 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में 201 लोग कोरोना से उबर कर स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 2,554 हैं। इसके साथ देश में अबतक 4,41,46,055 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.93 लाख नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 91.15 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 61,828 खुराक दी गई। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.12 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।