भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22752 मामले, COVID-19 से 482 मरीजों की गई जान

Update: 2020-07-08 05:56 GMT

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,752 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 482 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इसमें 2,64,944 सक्रिय मामले हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक 4,56,831 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस के 5,134 नए मामले सामने आए। इसके साथ, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 217,121 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 118,558 ठीक हो गए हैं और 9,250 की मौत हो गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के 2,008 नए मामले सामने आए। इसके साथ, दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 102,831 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 74,217 ठीक हो गए हैं और 3,165 की मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,332 नए मामले सामने आए। इसके साथ, उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 29,968 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 19,627 ठीक हो गए हैं और 827 की मौत हो गई है।

Tags:    

Similar News