देश में पिछले 24 घंटों में किए गए 4 लाख 20 हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट

एक ही दिन में किए गए टेस्ट का यह अब तक सबसे अधिक आंकड़ा

Update: 2020-07-25 06:03 GMT

नई दिल्ली। देश में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं इसका पता लगाने के लिए किए जा रहे टेस्ट की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आईसीएमआर ने पिछले 24 घंटों में ही 4 लाख 20 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जो अब तक का सबसे अधिक संख्या है। आईसीएमआर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 4,20,898 टेस्ट किए है। इसके साथ ही देश में अबतक कुल 1,58,49,068 टेस्ट किए जा चुके हैं।

एक दिन पहले तक आईसीएमआर के लैब में साढ़े तीन लाख टेस्ट किए जा रहे थे। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आने वाले दिनों में 10 लाख टेस्ट प्रतिदिन का लक्ष्य रखा है। इसलिए आईसीएमआर देश भर में टेस्ट करने के लिए लैब की संख्या को भी बढ़ा रहा है। मौजूदा समय में देश में करीब 1290 से अधिक लैब स्थापित किए जा चुके हैं। 

Tags:    

Similar News