देश में पिछले 24 घंटों में 4 लाख 42 हजार से ज्यादा किए गए कोरोना के टेस्ट

एक ही दिन में किए गए टेस्ट का यह अबतक सबसे अधिक आंकड़ा

Update: 2020-07-26 06:32 GMT

नई दिल्ली। देश में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं, इसका पता लगाने के लिए किए जा रहे टेस्ट की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आईसीएमआर ने पिछले 24 घंटों में ही 4 लाख 42 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जो अब तक का सबसे अधिक संख्या है। आईसीएमआर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 4,42,263 टेस्ट किए है। इसके साथ ही देश में अबतक कुल 1,62,91,331 टेस्ट किए जा चुके हैं।

बता दें कि आईसीएमआर के सरकारी लैब में ही साढ़े तीन लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। आईसीएमआर देश भर में टेस्ट करने के लिए लैब की संख्या को भी बढ़ा रहा है। मौजूदा समय में देश में लैब की संख्या बढ़ाकर 1307 कर दी गई हैं, जिसमें 905 सरकारी लैब और 402 निजी लैब शामिल है।  

Tags:    

Similar News