Korba Murder Case: कोरबा में शव मिलने से सनसनी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

Update: 2025-01-23 06:12 GMT

Rajgarh Murder Case

Korba Murder Case : कोरबा। छत्तीसगढ़ में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में गुरूवार 23 जनवरी को कोरबा के जंगलों में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि, मृतक के सर पर पत्थर से कई वार किये गए हैं जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस की एक टीम द्वारा आस-पास के लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि, अज्ञात आरोपी ने युवक के सिर को बुरी तरह पत्थर से कुचलकर हत्या की है। उरगा थाना पुलिस ने सूचना के बाद पहुंची मौके पर जांच कार्रवाई में जुट गई है। अधिक जानकारी जुटाने के लिए मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड बुलाया गया है ।

आपसी रंजिश की आशंका 

बताया जा रहा है कि, कोरबा के भैसमा में साप्ताहिक बाजार के पास बाड़ी में शव मिलने के मामले में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि, हत्यारे ने मृतक की पहचान न हो पाए इसके लिए सर को पत्थर से कुचला है। इस मामले में पुलिस ने आपसी रंजिश होने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। 


Tags:    

Similar News