MP NEWS: विधायक प्रतिनिधि नियुक्ति पर बोले प्रीतम लोधी, कहा- रोज बनाते हैं नए MLA

Update: 2025-01-22 17:34 GMT

Pritam Lodhi on MLA Representative Appointment in Police Station : शिवपुरी। "पिछौर की विधायक की कुर्सी पर आज तक प्रीतम लोधी नहीं बैठा है। रोज हम नए विधायक बनाते हैं"....।  यह बात शिवपुरी जिले की पिछौर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक प्रीतम लोधी ने कही है। दरअसल, बीते दिन मंगलवार को एक नियुक्ति पत्र सामने आया था, जिसमें विधायक प्रीतम लोधी ने थाने में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने की जानकारी दी थी। बुधवार 22 जनवरी को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे नियुक्ति को नवाचार से जोड़ा है।

सभी विभागों का एक अलग प्रतिनिधि करेंगे नियुक्त 

पिछौरा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि, वे शासन के सभी विभागों का एक अलग प्रतिनिधि नियुक्त करेंगे। इस कड़ी में वे करीब 20 विभागों के यह प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। बाकी विभागों के लिए भी वे काम कर रहे हैं।

विधायक लोधी का कहना है कि उन्होंने जनता और अपने कार्यकर्ताओं से वादा किया है कि वे कभी अपनी कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, बल्कि उनके कार्यकर्ता और प्रतिनिधि ही विधायक की भूमिका निभाएंगे।

जनता के काम आसानी से हों

उनका कहना है कि जनता के काम आसानी से हों और उन्हें अपनी किसी समस्या के लिए विधायक पर निर्भर न रहना पड़े, इसी मंशा के साथ अलग-अलग विभागों के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किए जा रहे हैं। 

यह है पूरा मामला 

दरअसल, बीते दिन मंगलवार 21 जनवरी को विधायक प्रीतम लोधी (MLA Pritam Lodhi) ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन पुलिस थाने में अपने प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इन प्रतिनिधियों का मुख्य काम थाने की बैठकों में शामिल होना और वहां हो रहे कार्यों की निगरानी करना होगा। इसके साथ ही ये विधायक प्रतिनिधि पुलिस प्रशासन (Police Administration) और स्थानीय लोगों के बीच संवाद स्थापित करने में मदद करेंगे। बता दें कि, ऐसा पहली बार है जब किसी विधायक ने थाने के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया हो।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये 

यहाँ देखिये वीडियो 

Tags:    

Similar News