कृषि विज्ञान केन्द्र विकास में अहम भूमिका निभा रहें है : कृषि मंत्री तोमर
कृषि मंत्री ने प्रशासनिक भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया;
नईदिल्ली। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि विकास में कृषि विज्ञान केन्द्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इससे किसानों को लाभ हो रहा है । तोमर ने सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, मुजफ्फरनगर-द्वितीय और शामली के प्रशासनिक भवन का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए कहा कि कृषि अनुसंधान जमीन तक पहुंचाने, अच्छी किस्मों के बीज और आदान किसानों को समय पर उपलब्ध कराने, उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने और बुंदेलखंड सहित वर्षा आधारित क्षेत्रों को भी अच्छी स्थिति में बदलने में उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत सफलता पाई है।
उन्होंने कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसे मजबूत करना हम सबका धर्म व कर्म है । प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के आह्वान पर सबके सहयोग से इसके सद्परिणाम सामने आ रहे हैं ।मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने में प्रधानमंत्री मोदी का विजन और उनका दृढ़ संकल्प, केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं की स्वीकृति और मुख्यमंत्री योगी की ओर से उन सारी योजनाओं का क्रियान्वयन आज यूपी के सारे परिदृश्य को बदल रहा है ।