भोपाल: कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का सख्त एक्शन, FIIT JEE का गुमाश्ता कैंसिल
मध्यप्रदेश। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने FIIT JEE कोचिंग संस्थान के सख्त कार्रवाई की है। बच्चों के पैसे ठगने वाली कोचिंग संस्थान FIIT JEE का गुमाश्ता कैंसिल कर दिया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया है कि, बच्चों को उनके द्वारा भरी गई फीस वापस की जाएगी।
फिटजी कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने एमपी नगर थाने पहुंचकर बताया था कि कोचिंग संस्थान में पिछले कई दिनों से कक्षाएं नहीं लग रही हैं।
छात्रों के परिजनों द्वारा बताया गया था कि, कोचिंग संस्थान परिसर में ताला लगा हुआ है और शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है। अभिभावकों ने दावा किया कि उन्होंने मोटी फीस दी है, लेकिन अब उनके बच्चों का भविष्य अनिश्चित है। अभिभावकों ने कोचिंग संस्थान के प्रबंध निदेशक डीके गोयल, स्थानीय प्रमुख सुमित श्रीवास्तव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
फिटजी की भोपाल शाखा पिछले कई सालों से एमपी नगर, जोन 2 स्थित एक बिल्डिंग में चल रही थी लेकिन कई दिनों से शिक्षकों ने कक्षाएं लेने से मना कर दिया है। गुस्साए अभिभावकों ने एमपी नगर थाने पहुंचकर बताया कि उन्होंने अपने बच्चों का एडमिशन 9वीं से 12वीं तक के लिए एफआईआईटी जेईई में फीस के अग्रिम भुगतान के बदले में कराया था।
अभिभावकों ने दावा किया कि उन्होंने कोर्स फीस का 90 फीसदी हिस्सा जमा करा दिया है, जो छात्र की कक्षा के आधार पर 1.50 लाख से 6 लाख रुपये तक है। उन्होंने बताया कि संस्थान ने 400 से अधिक छात्रों की फीस हड़प ली है।