नई दिल्ली। अगस्ता-वेस्टलैंड (हेलीकॉप्टर खरीद मामले) में बिचौलिये की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। यही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) व प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने दी है।
इस बीच एक निजी चैनल से बातचीत में मिशेल के वकील रोजमैरी पैट्रिसी दोस अंजोश ने भी इस खबर की पुष्टि की है लेकिन जब इस बाबत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से बात की गई तो प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं है।
इससे पहले आज सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में पूरक आरोप-पत्र भी दाखिल किया है।
हालांकि मिशेल के प्रत्यावर्तन को लेकर सीबीआई का मानना है कि उसने सारे कागजात न्यायालय को सौंप दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड की खरीद के मामले मिशेल की अहम भूमिका थी। मामले में आरोप है कि 3600 करोड़ की राशि की हेराफेरी सभी अभियुक्तों ने मिलकर की। इस मामले में मुख्य अभियुक्त पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी व पूर्व एयर मार्शल जेएस गुजराल हैं।