तिरुपति। आयकर विभाग की दो दिन से चल रही छापेमारी में 100 करोड़ से अधिक संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि कंदी शेट्टी रमेश के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 100 करोड़ से अधिक संपत्ति जब्त की और वे दंग रह गए जब उन्हें पता चला कि रमेश सिर्फ एक साइकिल शॉप का मालिक है। वह साइकिल की ट्यूब का पंचर और साइकिल की मरम्मत करता था।
आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रमेश ब्याज पर पैसा देता था और शायद ऋण पर ब्याज दर काफी ज्यादा थी। आयकर विभाग की छापेमारी अभी तक जारी है और मंगलवार चालू हुई छापेमारी गुरुवार शाम तक जारी रही। हैदराबाद के डायरेक्टर जनरल आयकर विभाग के आदेश अनुसार विशाखापट्टनम के एडिशनल डायरेक्टर जनरल मोहन कुमार के नेतृत्व में 25 सदस्य का ऐसे चार दल छापेमारी में भाग ले रहे हैं। छापेमारी के दौरान पता चला है तिरुपति में कुल तीन बंगले जो पांच मंजिल है, उनके दस्तावेज जांचने के दौरान मिले हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।