बजट 2021 : सोना-चांदी हुआ सस्ता, मोबाईल हुए महंगे, जानिए और क्या हुआ सस्ता-महंगा
नईदिल्ली। ऊंची कीमतों की वजह से आम आदमी की पहुंच से दूर हो चुके सोना-चांदी की कीमतों में इस साल कमी आएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट प्रस्तावों में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। फिलहाल सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है। वित्त मंत्री के इस बड़े ऐलान के बाद अब इन कीमती धातुओं पर सिर्फ 7.5 फीसदी शुल्क ही अदा करना होगा।
आइये जानते है की बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ -
ये वस्तुए हुई महंगी -
- रत्न महंगे होंगे
- जूते महंगे होंगे
- चमड़ा महंगा होगा
- मोबाइल फोन, चार्जर, पार्ट्स महंगे होंगे
ये वस्तुएं हुई सस्ती -
- सोना-चांदी
- नायलन और पोलिस्टर के कपड़े
- स्टील के बर्तन
- पेंट, रंगरोगन की सामग्री
- ड्राई क्लीनिंग
- सोलर लालटेन
पहली बार टैबलेट से पढ़ा गया बजट -
कोरोना महामारी के नियमों को देखते हुए इस साल पेपर लेस बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार टैबलेट के माध्यम से बजट पढ़ा। इस बार एप के माध्यम से सांसदों एवं आम जनता तक बजट डिजिटल स्वरूप में उपलब्ध कराया गया है।