नईदिल्ली। पेट्रोल- डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी से आमजन से लेकर सभी वर्ग चिंतित है। विपक्ष भी बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस सहित सभी राजनैतिक दल तेल की कीमतों को कम करने की मांग कर रहे है। इसी बीच केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सुझाव देते हुए कहा कि देश के लिए वैकल्पिक ईंधन की तरफ जाने का समय है। उनका इशारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की और है।
उन्होंने चेन्नई में आयोजित एक एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में 81 फीसदी लिथियम आयन बैटरी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि लिथियम आयन के विकल्प के लिए सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने पहल की है और सभी सरकारी प्रयोगशालाएं रिसर्च कर रही है। मंत्रालय हाइड्रोजन ईंधन सेल को विकसित करने की भी कोशिश कर रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले आठ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।